
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले में रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने 'सुशासन तिहार' के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण और इन जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्यवाही हुई और अब तीसरे चरण में सरकार आपके गांव में पहुंची है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में जनता के हित में कार्य किया है।

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए।