
संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर परंपरानुसार राजधानी में आज आमापारा प्लाजा से सात श्वेत ध्वजवाहक संतों की अगुआई में शोभायात्रा निकाली गई।

श्वेत वस्त्र धारण कर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। इसमें धुमाल और डीजे के साथ गुरु घासीदास के आदर्शों व संदेशों को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियां और अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन दिखाई दिया।

शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना, मोती बाग होते हुए गुरु घासीदास चौक (घड़ी चौक) पहुंचकर हुई।

शहर में समाजजनों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। सतनामी समाज के मुखिया राजागुरु बालदास साहेब के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में शोभायात्रा निकाली जा रही है।

सतनामी समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। नर्तक दल पंथी गीत के माध्यम से बाबा के संदेशों को जनमानस तक पहुंचाएंगे।

रु घासीदास जयंती की तैयारी जोरों पर हैं। बाबा के गुरुद्वारा की सफाई, पोताई, सहित सज्जा कार्य किया जा रहा है। जयंती के दिन जगह जगह पंथी नृत्य सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें।