7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

CG Ganesh Pandal: राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव का रंग आज कुछ और ही है। गुढ़ियारी पड़ाव पर बना भव्य पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत और दिव्य अनुभव लेकर आया है।

2 min read
Google source verification
12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

CG Ganesh Pandal: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव का रंग आज कुछ और ही है। गुढ़ियारी पड़ाव पर बना भव्य पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत और दिव्य अनुभव लेकर आया है।

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

2025 का गणेश उत्सव इस बार समर्पित है भगवान शिव की महिमा को। यहाँ तैयार किया गया है एक विशाल 12 हज़ार वर्ग फीट का पंडाल, जो "शिव महिमा" थीम पर आधारित है।

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

इस पंडाल की भव्यता को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं, क्योंकि यहाँ भगवान शिव की विविध लीलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया है।

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

अर्धनारीश्वर का रूप… सावन पूजा की झलक… गंगा अवतरण की अद्भुत अनुभूति… सागर मंथन का दृश्य… और भोलेनाथ की बारात की मनमोहक झांकी… हर झांकी भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप को जीवंत कर रही है।

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

इस थीम पंडाल में लगाई गई चलित झांकियां श्रद्धालुओं को ऐसा एहसास कराती हैं मानो वे स्वयं उन दिव्य घटनाओं के साक्षी बन रहे हों। यह पंडाल न सिर्फ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा की भव्य मिसाल भी है।

12 हजार वर्ग फीट में सजी शिव लीलाओं की अनोखी झांकी, गुढ़ियारी पड़ाव का पंडाल, देखें Photo

गुढ़ियारी पड़ाव का यह पंडाल अब रायपुरवासियों ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है।