
छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रविवार को तीसरे और अंतिम चरण के लिए 50 विकासखण्डों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों के बीच आपसी विवाद की खबरें सामने आई हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम 7 बजे तक प्रदेश में 77.54 फीसदी मतदान हुआ है। खास बात यह है कि अंतिम चरण में भी मतदान करने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। पुरुष ने जहां 77.21 फीसदी मतदान किया था, वहीं 77.93 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड कांसाबेल के बगिया में मतदान किया। मुख्यमंत्री साय ने मतदान केंद्र में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया फिर वोट डाला। उनके साथ उनकी माताजी, पत्नी भी मौजूद थीं।

कवर्धा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी और कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन का चुनाव में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी की गई।

बालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रविवार को जिले के गुंडरदेही विकासखंड में तीसरे चरण का मतदान हुआ। सांकरी में ग्राम सरकार चुनने के लिए लोगों की दिनभर कतार लगी रही। यहां शाम तक मतदान हुआ।