
तस्वीर जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद की सी लग रही है, मगर ये सीकर है। सीकर में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया था। जमकर ओले गिरे।

श्रीधामोपुर, धोद, पलसाना आदि इलाको ओलावृष्टि हुई।
ये भी पढ़ें



ओले गिरने के साथ सीकर में कई जगहों पर कश्मीर जैसे खूबसूरत नजारे दिखे।

जिला मुख्यालय पर दोपहर बूंदाबांदी हुई, जो करीब बीस मिनट तक जारी रही।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ओले गिरने से रबी की फसलों को नुकसान हुआ है।

ओलावृष्टि के साथ ही तेज अंधड़ और बारिश भी हुई।