28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिता हंसदासानी और रोहित रेड्डी का म्यूजिक वीडियो ‘तेरी याद’ लॉन्च

'नागिन 3' की एक्ट्रेस ने बताया कि 'तेरी याद' एक प्यारा रोमांटिक गीत है...

2 min read
Google source verification
Anita Hassanandani

बॉलीवुड और टेलिविजन एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी का म्यूजिक वीडियो 'तेरी याद' शुक्रवार को लॉन्च हो गया हैं। इस वीडियो में वह अपने रोहित रेड्डी के साथ नजर आएंगी। इसके गीत पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने गाया है। राज कुंद्रा और रॉबिन बहल ने इस वीडियो के गीत का निर्देशन किया है। 'नागिन 3' की एक्ट्रेस ने बताया कि 'तेरी याद' एक प्यारा रोमांटिक गीत है।

Anita Hassanandani

म्यूजिक वीडियो लॉन्च के मौके पर एकता कपूर भी उनके साथ नजर आईं।

Anita Hassanandani

बता दें कि अनीता और रोहित के बीच शादी के इतने सालों बाद भी बहुत प्यारी बॉन्डिंग है।

Anita Hassanandani

अनिता ने बताया कि जब राज ने हमसे इस विडियो में काम करने के लिए कहा तो हमें तुरंत हां कर दी।

Anita Hassanandani

इस गीत को सनी ब्राउन द्वारा खूबसूरती से लिखा और कम्पोज किया गया है।