7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तस्वीरें: बनारस की 5 पान की दुकान, यहां दूर-दूर से चलकर आते हैं लोग

वाराणसी की यूं तो कई जगह मशहूर हैं लेकिन बनारसी पान सब पर भारी है। आप बनारस आएं और बिना पान खाए चले जाएं तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी। बनारस में 150 साल से भी ज्यादा पुरानी पान की दुकाने हैं। बनारस की इन दुकानों पर दुनिया भर के लोग पान खाने आते हैं। पान के स्वाद के साथ-साथ पान बनाने का भी अंदाज यहां अलग है। आज हम आपको वाराणसी की 5 मशहूर पान की दुकानों के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
pan

दीपक पान भंडार उर्फ मोहनलाल पान वाले दीपक पान भंडार जिसे मोहनलाल पान वाले के नाम से भी जाना जाता है। यह पूरे बनारस में फेमस है। यह दुकान 150 साल से अधिक पुरानी है। फिलहाल परिवार की चौथी पीढ़ी इस दुकान को चला रही है। इस दुकान पर मघई पान की हमेशा मांग रहती है। यह दुकान विश्वनाथ गली में है।

pan

केशव पान भंडार 60 साल से ज्यादा पुराना दुकान है। इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां अलग-अलग मौसम के लिए अलग-अलग पान होते हैं।जैसे दिसंबर से अप्रैल तक मघई पान, मई से जुलाई तक जगन्नाथी पान और अगस्त से सितंबर तक देसी पान। हालांकि, सांची पान साल भर उपलब्ध रहता है। इसके पान के दीवाने अमिताभ बच्चन भी है। यह लंका चौराहे के पास रविदास गेट के पास है।

pan

बनारस पान स्टोर बनारस पान स्टोर भी शहर की लोकप्रिय पान की दुकान है। यहां 30 तरह के पान मिलते हैं। इस दुकान के बनारसी सादा पान, बनारसी पान नवरतन, बनारसी पान राजरतन, गुलकंद मिश्रण के साथ बनारसी पान मीठा, बनारसी पान गुलाब, बनारसी पान गोजिया मीठा खूब खाए जाते हैं। यहां के बनारसी पान पंचमेवा मलाई, बनारसी पान, कोहदान पाघ, बनारसी पान आइसक्रीम पार्लर, बनारसी मुकुट पान, बनारसी किस्म के पान इनमें खास हैं। यह दुकान प्रहलाद घाट पर है।

pan

कृष्णा पान भंडार यह दुकान 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इस दुकान पर रानी विक्टोरिया, जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालू प्रसाद यादव, आमिर खान और आदित्य पंचोली तक पान खा चुके हैं। इस दुकान के छोटी पत्ती पान की सबसे ज्यादा मांग है। यह दुकान बनारस में नदेसर के पास है।

pan

रामचंद्र चौरसिया पान भंडार बनारसी पान खाने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है ‘रामचंद्र चौरसिया पान भंडार’। यह 50 सालों से भी ज्यादा पुरानी दुकान है। यहां के स्पेशल पान खाने के लिए नेता से लेकर अभिनेता तक सभी आते हैं। इनके पान को जब आप भी खाएंगे तो कहेंगे वाह क्या पान है। यह दुकान ऐश बारियो के उत्तरी चौक पर है।