
इटली में शादी के बाद दिल्ली में आयोजित आशीर्वाद समारोह में सिने तारिक अनुष्का शर्मा ने जो साड़ी पहनी थी। वह बनारस से तैयार कराकर भेजी गई थी। यह साड़ी पीली कोठी के बुनकरों ने सोने के धागों से महीने भर की मेहनत के बाद तैयार की है।

इसमें जरी और खास तरीके से जरदोजी का काम किया गया है। हाल ही में इस साड़ी को बनारस से अनुष्का के लिए भिजवाया गया था। अनुष्का के लिए इस खास मौके के लिए बनारसी साड़ी की डिजाइन मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी ने तैयार की थी।

सब्यसांची ने इसका खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया है। इसी पोस्ट में बताया गया है कि लाल रंग की बनारसी साड़ी, लालरंग की बिंदी और लाल सिंदूर अनुष्का को भारतीय बहू के पारम्परिक पहनावे को साकार करता लग रहा था।

बनारस के लिए इस साड़ी का महत्व इसलिए और बढ़ गया, क्योंकि प्रधानमंत्री के साथ-साथ वाराणसी के सांसद भी इस समारोह में उपस्थित हुए।