21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Mishra Teni: प्रभात हत्याकांड मामले में अजय मिश्र टेनी हुए बरी, लेकिन अभी दर्ज हैं कई मुकदमें

Ajay Mishra Teni: प्रभात हत्याकांड केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अजय मिश्र समेत सभी आरोपियों के बरी कर दिया है। लेकिन अजय मिश्र पर अभी कई मुकदमें दर्ज हैं।

2 min read
Google source verification
ajay_mishra_teni.jpg

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी

Ajay Mishra Teni: प्रभात गुप्ता मर्डर केस में कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों के भी बरी कर दिया। इस वारदात में अजय मिश्र समेत सुभाष मामा, शशि भूषण पिंकी ,राकेश डालू हत्या के आरोपी हैं।

2004 में यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पहुंचा। तब से अब तक लखनऊ बेंच ने हत्याकांड में 3 बार फैसला सुरक्षित रखा, लेकिन फैसला नहीं आ पाया। आज जस्टिस AR मसूदी और OP शुक्ला की बेंच ने केस पर फैसला दिया है।

टेनी पर तस्करी से लेकर हत्या तक के तमाम मामले हैं दर्ज
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर के तिकुनिया के रहने वाले हैं। उनके इलाके में टेनी का इतना खौफ है कि कोई भी उनके खिलाफ खुलकर बोलने को तैयार नहीं होता। राजनीति में आने से पहले अजय मिश्रा टेनी की पहचान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की थी। उनके खिलाफ तस्करी से लेकर हत्या तक के तमाम मामले दर्ज हुए थे। हालाँकि, हाईकोर्ट के आदेश पर साल 1996 में टेनी की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: प्रभात गुप्ता केस में अजय मिश्र टेनी हुए बरी, भाई ने कहा कि हाई कोर्ट से नहीं मिला न्याय, अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

जानिए अजय मिश्रा पर कब-कब दर्ज हुआ केस
5 अगस्त 1990 को तिकुनिया थाने में अजय मिश्रा के साथ 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर हथियारों से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया गया था।

8 जुलाई 2000 को प्रभात गुप्ता की हत्या में अजय मिश्रा समेत चार लोग नामजद किए गए थे। अजय मिश्रा और उनके साथियों पर यह सबसे संगीन मुकदमा है।

31 अगस्त 2005 को ग्राम प्रधान ने अजय मिश्रा समेत चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और दंगा फसाद का मुकदमा दर्ज करवाया था।

24 नवंबर 2007 को अजय मिश्रा समेत तीन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में चौथा मुकदमा दर्ज हुआ था।

दो मुकदमों में टेनी के बेटा का भी नाम शामिल
अजय मिश्रा पर 2005 और 2007 के मारपीट के मुकदमों में अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भी नामजद था। अजय मिश्रा पर दर्ज चार गंभीर मुकदमों में सबसे गंभीर मुकदमा प्रभात गुप्ता मर्डर केस ही था। हत्या के इस मुकदमे में अजय मिश्रा लोअर कोर्ट से बरी कर दिए गए। इत्तेफाक था कि 29 जून 2004 सुनवाई करने वाले जज ने अजय मिश्रा को हत्या के मुकदमे में बरी किया और 30 जून को जज साहब का रिटायरमेंट हो गया। परिवार ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील दायर की। जिस पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें: UP Politics: निकाय चुनाव 2023 में भाजपा को भारी जीत दिलाने में योगी के इस मंत्री का अहम रोल, जानिए कैसे पार लगा दी नैया?