2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video -दरोगा का आडियो वायरल पीड़ित महिला से बोला ’यार धीरे-धीरे बात करो’

कहा पीटकर बंद कर देने का अधिकार डीएम, एसपी, सीओ और अदालत के पास नहीं होती यह पावर सिर्फ दरोगा के पास है पावर, पीड़िता की शिकायत पर सीओ ने दिए जांच के आदेश

2 min read
Google source verification
Audio Viral

Audio Viral

पीलीभीत। कोतवाली दियोरिया में तैनात एक दरोगा का आडियो वायरल हुआ है, आडियो में दरोगा एक लूट पीड़िता से ऐसे बात करता है कि जैसे पुलिस में उससे बड़ा कोई है ही नहीं यहां तक कि उससे ज़्यादा काम करने वाला भी कोई नहीं। दरोगा का पीड़ित महिला से फोन पर बातचीत का यह आडियो चर्चाओं में है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर सीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।ऐसे में पुलिस विभाग के इस उपनिरीक्षक का आडियो सोशल मीडिया पर बायरल होने के बाद उसकी अच्छी खासी फजीहत हो रही है।

यह है पूरा मामला
कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर रहने वाली प्रेमा देवी के साथ कुछ दिन पूर्व लूट की घटना हुई थी जिसमें उसने गांव के ही पांच लोगों पर लूट का आरोप लगाया था। लूटे गए माल में 25 हजार रुपये नकद व जेवर छीनने का आरोप था। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच हल्का इंचार्ज जेपी चौहान को दी। महिला ने फोन पर दरोगा ने लूट के रूपये और जेवर की बरामदगी की बात कही तो पहले तो दरोगा जी महिला से बात करते समय उससे यार कहते नजर आए। दरोगा कहते हैं कि पुलिस विभाग में सारे काम दरोगा को दिए गए है।

यह है वायरल आडियो
वायरल आडियो में दरोगा जेपी चौहान कह रहे है कि उनके पास एक हजार काम होते है। इसके बाद दरोगा जी कहते है, कि इस विभाग में न तो कोई काम सिपाही को दिया गया है और न ही दीवान को यहां तक की कोतवाल और सीओ के पास भी पुलिस विभाग में दरोगा जी की नजरों में कोई काम नहीं है। सारे काम दरोगा को ही दिए गए है। हालांकि दरोगा महिला की मदद करने की बात करते रहे और लूटा का माल भी वापस करवाने की बात कही। लेकिन डीएम एसपी और यहां तक की न्यायालय को भी अपने सामने छोटा बताते हुए कहां पुलिस विभाग में दंड देने की पावर सिर्फ दरोगा के पास ही होती है। दरोगा किसी को भी पीटकर बंद कर सकता है यह काम न तो डीएम कर सकता है, और न ही एसपी और सीओ यहां तक की न्यायालय भी किसी को पीटकर बंद नहीं कर सकता। वायरल आडियो में दरोगा जी महिला से बात करते समय गालियों का भी प्रयोग करते भी नजर आते है। दरोगा जी की यह आडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक इस आडियो पर पुलिस विभाग के किसी भी आला अफसर ने संज्ञान नहीं लिया है।

सीओ ने जांचकर कार्रवाई की कही बात
सीओ बीसलपुर प्रवीन मलिक के पास सोशल मीडिया के माध्यम से यह आडियो पहुँचा जिसके बाद उन्होंने पीड़ित महिला प्रेमा देवी और दरोगा जेपी चौहान को तलब किया है। पूरे मामले में पक्ष सुनने के बाद उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।