29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ट्रेन पलटने की सा‌जिश! पीलीभीत में टूटी मिली पटरी

Pilibhit Bareilly News: यूपी के पीलीभीत में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है। दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास पटरी संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी हुई मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pilibhit Bareilly News
Play video

Pilibhit News: यूपी में बीत कुछ दिनों में अलग-अलग जिलों में रेल पटरियों पर गैस सिलिंडर, लोहे का सरिया आदि रखे जाने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच पीलीभीत के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास पटरी संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी हुई मिली है। इससे पहले जहानाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया रखा मिला था। गनीमत रही कि दोनों मामलों में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन पर टूटी पटरी

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन से अचानक तेज आवाज आई तो मामले की जानकारी हुई। आवाज सुनकर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पटरी टूटी हुई मिली। आनन-फानन में कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी, जिससे रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सामने आया है। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Gold Price: सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, UP में इतना सस्ता हुआ गोल्ड

सुरक्षा पर सवाल

लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए टीमें बनाई हैं। साथ ही सतर्कता बढ़ा दी गई है।