
Gram Swaraj campaign
पीलीभीत। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनान्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाए, जिसमें कम से कम 70 प्रतिशत सदस्य बीपीएल परिवार से होते हैं। महिला स्वयं सहायता समूह का बैंक में बचत खाता खुलवाया जाता है। महिला स्वयं सहायता समूह 06 माह तक सक्रिय रूप से कार्य करने पर बैंक ऋण का पात्र हो जाता है। वर्ष 2017-18 में 241 महिला स्वयं सहायता समूह गठित किए गए। 203 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया गया तथा 59 महिला स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल करवाया गया।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 05 मई 2018 को आजीविका दिवस है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, डूडा, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, आरसेटी, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, स्टार्ट अप इण्डिया, विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन योजना, पेयजल, राशनकार्ड, अनुसूचित जातिध्जनजाति , शादी अनुदान योजना एवं निःशुल्क बोरिंग आदि योजनाओं के गांधी स्टेडियम के गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण में स्टॉल लगाये जाएगें। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्राप्त करने के इच्छुक लाभार्थियों को कौशल पंजिका में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।
जनपद के सातों विकास खण्ड अमरिया, मरौरी, ललौरीखेडा, बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसण्डा एवं पूरनपुर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका दिवस मनाया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड के 500 लाभार्थी सहभाग करेंगे।
ग्राम स्तर पर चलेगें अभियान
जनपद में 05 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 से, ग्राम स्वराज दिवस 28 अप्रैल से, आयुष्मान दिवस 30 अप्रैल से, किसान कल्याण दिवस 02 मई से तथा आजीविका दिवस एवं कौशल विकास में 05 मई 2018 तक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डाॅ.दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद पीलीभीत के बेसलाइन सर्वे 2012 के अनुसार कुल 335078 परिवार में 154790 शौचालय युक्त एवं 180288 शौचालय विहीन परिवार थे, सर्वे के उपरान्त जनपद में 80231 शौचालयों का निर्माण कराया गया, जनपद का संतृत्तीकरण परिवार 235021 है, जो 70.38 प्रतिशत है अभी भी बेसलाइन के अनुसार 100057 परिवारों में शौचालयों निर्माण का कार्य शेष है, उसे 02 अक्टूबर 2018 से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल लक्ष्य 30329 के सापेक्ष 69559 शौचालयों के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त की गयी थी एवं 57511 शौचालयों का निर्माण कराया गया।
स्वच्छता रैली का आयोजन
प्रत्येक विकासखण्ड में स्वच्छता रैली का आयोजन एवं अब खुले में शौच मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, गालियों, नालियों की सफाई कराने एवं चूना डालने का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत भूडा सरैदा सहराई में माननीय सांसद महोदया की ग्राम चैपालों का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री का ग्राम सभा को सीधे दिये जाने वाले सन्देश को दूरदर्शन एवं आॅल इण्डिया रेडियो पर दिखाने व सुनाने की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में की जाएगी।
Published on:
23 Apr 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
