14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलेआम खेतों में बन रही कच्ची शराब, प्रशासन बेखबर, देखें वीडियो

मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को फटकार लगाते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
खुलेआम खेतों में बन रही कच्ची शराब, प्रशासन बेखबर, देखें वीडियो

खुलेआम खेतों में बन रही कच्ची शराब, प्रशासन बेखबर, देखें वीडियो

पीलीभीत। खुलेआम खेतों में अवैध शराब बनाने का कारोबार इन दिनों जोरों पर चल रहा है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र से सटे हाईवे के किनारे खेतों में खुलेआम भट्टी पर दहकते ड्रमों में शराब कारोबारी कच्ची शराब बनाने का काम जिला प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम करते दिख रहे हैं। वहीं मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को फटकार लगाते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम के जन्मदिन पर टिकीं सैफई परिवार के करीबियों की निगाह, हो सकता है बड़ा ऐलान

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पीलीभीत में बेखौफ शराब माफिया हाईवे से सटे खेतों में योगी सरकार के आदेशों व जिला प्रशासन के नियमों को ताख पर रख कर भट्टियों में अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के ऊपर चार दिन में दूसरी बार उड़ाया गया ड्रोन, पांच रूसी पर्यटक हिरासत में

आपको बता दें इन कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं को न तो सरकार का डर है और न ही प्रशासन का कोई भय। फिलहाल मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए टीम गठित कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा जिला-महानगर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर, जानिए कौन-कौन है रेस में

पत्रिका ने खुले आसमान के नीचे अवैध शराब बनाने का मांजरा और आग से दहकती भट्टियों को अपने कैमरे में कैद किया तो मौके से शराब माफिया 9 दो 11 हो लिए। वहीं जब मामले की जानकारी जिले की कमान संभाले आला अधिकारियों से जानने की कोशिश की तो साहब को कुछ पता ही नहीं था। आबकारी अधिकारी केपी चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। टीम गठित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है और शराब माफियाओं के घरों में दबिश दी जा रही है।