28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं खरीद केंद्रों पर कमीशनखोरी, भड़के किसानों ने की नारेबाजी

किसानों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने कमीशनखोरी का विरोध किया तो केंद्र संचालक ने उनका गेहूं तौलने से इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification
Wheat Purchase Center

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गेंहू खरीद केंद्र पर किसानों की सहूलियत के लिए तमाम दावे कर रही हो लेकिन किसानों का उत्पीड़न खत्म नहीं हो रहा है। अभी भी उत्तर प्रदेश के तमाम गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से कमीशन मांगे जाने की शिकायतें आ रही हैं। ताजा मामला पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र के शिवनगर केंद्र का है।

यह भी पढ़ें- एएमयू के जिन्ना विवाद में छात्रों पर लाठीजार्च की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

कमीशनखोरी पर किसानों का भड़का आक्रोश

गजरौला क्षेत्र के शिवनगर केंद्र पर किसानोंं से गेहूं तौल में कमीशन मांगने का मामला सामने आया है। कमीशन मांगने पर किसाने भड़क गए और जमकर नारेबाजी औऱ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने कमीशनखोरी का विरोध किया तो केंद्र संचालक ने उनका गेहूं तौलने से इनकार कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुका है, किसानों ने फोन कर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने दिया सपा को बड़ा झटका, अनुराधा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

किसानों के विरोध पर तौल करवाई बंद

किसानों का आरोप है कि ठेकेदार प्रति कुंतल 70 से 100 रुपए अतिरिक्त मांग रहा था। लगातार कई किसानों से कमीशान वसूला जा रहा हैे। पानी सिर से ऊपर हो गया तो किसानों ने केंद्र संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हद तो तब हो गई जब किसानों ने समीशनखोरी का विरोध किया तो केंद्र संचाललक ने गेहूं की तौल बंद करवा दी। इससे किसानों में और आक्रोश भड़क गया।

यह भी पढ़ें- त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के पास बम की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी

जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत

किसानों ने फोन कर उच्चअधिकारियों से शिकायत कर दी। हंगामा बढ़ता देख और किसानों का गुस्सा देख केंद्र संचालक बैकफुट पर आ गया औऱ दोबारा से तौल शुरु करवाई। किसानों का कहना है कि इस संबंध मेंं जिलाधिकारी से मिल कर शिकायत की जाएगी।