
डीएम, एसपी के निरीक्षण में खुली जेल सुरक्षा व्यवस्था की पोल
पीलीभीत। बीते दिनों बागपत में हुए चर्चित मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद भी पीलीभीत में जेल प्रशासन सुरक्षा के प्रति सजग नहीं है। इसकी पोल पीलीभीत के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के जेल विजिट के दौरान खुल गई। विजिट के दौरान डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक दीक्षित को जेल में सुरक्षा के दावों की पोल खुलती नजर आई।
जेल में नेटवर्क बंद करने के लिए लगाए गए नेटवर्क जैमर सुचारू रूप से चलते नहीं मिले, वहीं जेल में सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए 30 कैमरों में से 5 कैमरे भी बंद मिले। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक से कड़ी नाराजगी जाहिर की व जल्दी सुरक्षा के इंतजामों को दुरुस्त कराने की बात कही।
डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक दीक्षित ने जिला कारागार का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर जेल प्रशासन के अधिकारियों को भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि जेल में लगाए गए नेटवर्क जैमर सुचारू रूप से चलते नहीं मिले, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। प्रवेश द्वार पर संतरी की पोस्ट भी नहीं पाई गई। ऐसी ही तमाम खामियां जिलाधिकारी और एसपी को निरीक्षण के दौरान मिली जिसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर जेल प्रशासन को भेजी जा रही है।
बड़ बड़े अपराधियों का पीलीभीत से है नाता
कहने को तो पीलीभीत एक छोटा जिला है पर पीलीभीत की जेल का बड़े-बड़े अपराधियों से नाता है। कुख्यात आरोपी मुन्ना बजरंगी व माफिया त्रिभुवन सिंह से बड़े अपराधी पीलीभीत की जेल में सजा काट चुके हैं, फिर भी पीलीभीत के जेल अधीक्षक सुरक्षा के प्रति सजक नहीं है।
Published on:
13 Jan 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
