8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘2000 करोड़ का शराब घोटाला, सरकारी संरक्षण से ही मुमकिन’

CG Politics News: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।

2 min read
Google source verification
CG Politics: Former Union Minister Ravi Shankar Prasad targeted Congress, said- '2000 crore liquor scam, possible only with government protection'

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Raipur Politics News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ईडी जिस शराब घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ में कर रही है, वो करीब 2 हजार 161 करोड़ का घोटाला है। ये पैसा शराब बेचकर राजकोष में जाना चाहिए, लेकिन इसे लूटा गया। ये बिना सरकारी आशीर्वाद के संभव नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा, कांग्रेस इस मामले में जवाब जारी करे। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने लूटा है। शराब से हुई लूट में कुछ नेता, कुछ अधिकारी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। इन लोगों ने शराब बेचने के लिए अपने लोगों को रखा। शराब की बिक्री (cg hindi news) में पैसा कमाने के लिए जाली होलोग्राम बनाया और बेचा। ईडी ने बताया है कि रायपुर का कारोबारी अनवर ढेबर इसमें कमीशन लिया करता था। बता दे कि, 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ के 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।

यह भी पढ़े: Road Accident in Bilaspur: PM की सभा में जा रही बस का हाइवे में जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत...CM ने जताया दुःख

रविशंकर बोले- विपक्षी दलों का ये नया मॉडल

Former Union Minister targeted the Congress : रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, अभी इस मामले में आरोपियों की 121 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में आबकारी विभाग के स्पेशल सचिव एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और त्रिलोक ढिल्लन को मास्टर माइंड बताया है। साथ ही जेल में बंद अरविंद सिंह और नितेश पुरोहित को आरोपी बनाया है। कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल शराब के माध्यम से गलत काम करते हैं ये नया मॉडल है।

यह भी पढ़े: PM Modi in Raipur : PM मोदी बोले- गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है...