13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र की इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे रितेश देशमुख के 2 भाई, आमिर ने इसलिए डाला वोट?

महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव सोमवार को मतदान जारी वोट डालने में नेताओं के साथ अभिनेताओं को भी बूथ के बाहर लाइन लगे में आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
r.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की रिक्त हुई 64 सीटों पर उपचुनाव हेतु सोमवार को मतदान शुरू हो गया।

इसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।

इसके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। वोट डालने में नेताओं के साथ अभिनेताओं को भी बूथ के बाहर लाइन में लगे देखा गया।

Maharashtra Election 2019: अभिनेता आमिर खान ने डाला वोट, सुबह 9 बजे तक 8.73% मतदान

इस दौरान अभिनेता आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि'मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।'

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील- वोट डालें, लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनें

वहीं, पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, पत्नी और अभिनेता लारा दत्ता बांद्रा (पश्चिम) में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे।

वहीं, अभिनेता रितेश देशमुख ने मतदान के बाद कहा कि वह उन्होंने अपने दोनों भाइयों के लिए चुनाव प्रचार किया है। दोनों को उनके द्वारा किए काम पर लोग वोट देंगे। रितेश ने दोनों के ही जीतने की उम्मीद जताई।

मुफ्त बिजली पर गरमाई दिल्ली की सियासत, केजरीवाल बोले— सब्सिडी खत्म कर देगी भाजपा

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे अमित और धीरज इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

रोचक बात यह है कि दोनों ही भाइयों के विधानसभा क्षेत्र एक-दूसरे से सटे हुए हैं। अमित जहां लातूर शहर विधानसभा से ताल ठोंक रहा है, वहीं धीरज लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।