27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर किरण खेर का वीडियो हुआ वायरल, संसद में दे रही थीं मजाकिया एक्प्रेशन

भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर का लोकसभा में चर्चा के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह अलग—अलग भाव-भंगिमाएं बनाती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
news

सोशल मीडिया पर किरण खेर का वीडिया हुआ वायरल, दे रहीं थी मजाकिया एक्प्रेशन

नई दिल्ली। एक ओर जहां संसद में गरीब सवर्ण आरक्षण बिल को लेकर गंभीर बहस चल रही थी। वहीं, भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर का लोकसभा में चर्चा के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह अलग—अलग भाव-भंगिमाएं बनाती नजर आ रही हैं। चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग तरह वायरल हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर में 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, घरों से बाहर की ओर भागे लोग

एक वीडियो खूब चर्चा में रहा

आपको बता दें कि संसद में गंभीर विषयों पर चर्चाओं के बीच अक्सर लोग अजीब-अजीब हरकतें कर बैठते हैं। इन नेताओं के ऐसे ही कुछ पल कैमरे में कैद हो जाते हैं। इन वीडियो में कभी कोई नेता संसद में कार्यवाही के दौरान सोता हुआ तो कभी कागज के जहाज उड़ाता नजर आता है। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसद में आंख मारने का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था।

यह खबर भी पढ़ें— निर्मला सीतारमण पर बयान से घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

124वें संविधान संशोधन विधेयक

आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण पर बहस चल रही थी। इस दौरान सरकार ने लोकसभा में आरक्षण के लिए 124वें संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था। तभी चर्चा के दौरान चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर अजीब तरह से मुंह बनाती नजर आई। वह इस दौरान मजाकिया एक्प्रेशन दे रहीं थी। संसद कार्यवाही के दौरान शूट हुए इस वीडियो में वह अपनी साड़ी दिखाते हुए इशारों-इशारों में बात करती नजर आ रही हैं।

दरअसल, कमजोर सामान्य वर्ग को अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पास करा लिया गया है। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगते ही यह कानून में बदल जाएगा।