script

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ी, अनशन के 14वें दिन भेजे गए अस्पताल

Published: Sep 07, 2018 03:50:32 pm

Submitted by:

Mohit sharma

किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Hardik Patel

अहमदाबाद: हार्द‍िक पटेल की हालत बिगड़ी, निकल सकता है बातचीत का रास्ता

अहमदाबाद। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को अनशन के 14वें दिन पानी का भी त्याग करने के बाद उनकी हालत और अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी गिरती तबीयत को लकेर डॉक्टर्स ने चिंता व्यक्त की है।

 

https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

माझेरहाट हादसा: सीएम ममता बनर्जी ने बताई पुल गिरने की वजह, कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे

अनशन समाप्त कर सकते हैं हार्दिक

आपको बता दें कि 14 दिनों तक अनशन पर रहने की वजह से हार्दिक काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि उको वीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा था। चर्चा हैं कि खोडलधाम के संस्‍थापक नरेश पटेल उनकी मांगों को लेकर गुजरात सरकार के साथ बातचीत कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर गुजरात सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन मिलता है तो हार्दिक अनशन समाप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

धारा 377 के बहाने शशि थरूर का केंद्र पर हमला, अब बेडरूम में सरकार के लिए कोई जगह नहीं

पानी पीना भी बंद कर दिया

राज्य में किसान ऋण माफी और ओबीसी वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक पटेल ने 25 अगस्त को अनशन शुरू किया था। राज्य सरकार की ओर से अभी तक हार्द‍िक की मांगों को लेकर किसी भी तरह के आश्वासन का संकेत नहीं मिला है। वहीं, हार्द‍िक पटेल की ओर से कहा गया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती, तब तक वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने 24 घंटे में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वह जल का त्याग कर देंगे। इसके बाद हार्दिक ने गुरुवार की शाम से पानी पीना भी बंद कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो