
All JDU leaders from Daman and Diw joins BJP
JDU Leaders joins BJP: एनडीए का साथ छोड़ने के बाद से जनता दल यूनाइटेड बिहार के बाहर कमजोर हो रहा है। कुछ दिनों पहले मणिपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन की थी। अब केंद्र शासित प्रदेश दमन व दीव में भी नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दमन व दीव के जदयू के सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी की ओर से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई। इधर जदयू ने इस घटनाक्रम पर बीजेपी पर निशाना साधा है।
दमन दीव में जदयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है। भाजपा ने आधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दानह एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई।
इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं 24 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली थी। जदयू नेताओं के भाजपा में शामलि होने का ये सिलसिला तब से शुरू हुआ है जब से जदयू ने बिहार में एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है।
इधर जदयू नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर जदयू ने बीजेपी पर हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी जेडीयू के खिलाफ साजिश करने में जुटी है लेकिन इससे जेडीयू को कोई असर नहीं पहुंचने वाला है। जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि जदयू का लक्ष्य है पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना। इधर राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि अंग्रेजों और बीजेपी में ज्यादा फर्क नहीं है। अंग्रेज भी जोड़-तोड़ करते थे और बीजेपी की राजनीति भी जोड़ तोड़ की ही है।
Published on:
13 Sept 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
