
सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी- विधेयक पास हों, हम रात में भी करेंगे काम
नई दिल्ली। मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र का आरंभ होने जा रहा है। इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार रात तक बैठकर विधेयक पास करेगी। पीएम मोदी ने सभी दलों को संसद चलाने में सरकार का सहयोग करने की भी अपील की।
बता दें सदन सही तरीके और सुचारु रूप से चले इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अलग-अलग बैठकें बुलाई थी। सरकार को उम्मीद है कि सभी राजनैतिक दल दोनों सदनों को सुचारु रुप से चलाने में अपना सहयोग देंगे।
रफाल पर जेपीसी बने: विपक्ष
विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारी मांग है कि रफाल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा होनी चाहिए लेकिन सरकार निर्णय नहीं ले पा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास EVM से उठ गया है क्योंकि सत्ताधारी दल इसका दुरुपयोग कर रहा हैा। उनका कहना है कि होटल, सड़क और लोगों के घर में EVM मशीन पाई गईं, ईवीएम का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान के मुद्दे, महिलाओं की सुरक्षा, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, सीबीआई विवाद और RBI की स्वायत्तता जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, फारुख अब्दुल्ला, गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई लोगों ने बैठक में शिरकत की।
अगले साल तक चलेगा सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र ने 11 दिसंबर से 8 जनवरी 2019 तक चलेगा। इस दौरान 20 बैठक होंगी। सत्र के दौरान राज्यों की परिषद यानी राज्यसभा में आठ और लोगों का सदन यानी लोकसभा में 15 महत्तवपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे।
विपक्ष की बैठक
लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए राजनीतिक दल लगातार महागठबंधन बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक होने जा रही है। बैठक इस मायने में ज्यादा अहम क्योंकि ये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों और संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले हो रही है। इस बैठक में कई बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे। सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा हो इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।
Published on:
10 Dec 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
