28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिपुरा की जनता ने मोदी की विकास यात्रा पर लगाई मुहर, कर्नाटक में जीतना तय-अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मेघायल में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली है।मेघायल में विधायक जिसका समर्थन करेंगे उसकी सरकार बनेगी।

2 min read
Google source verification
amit shah, tripura election 2018

नई दिल्ली: त्रिपुरा में 25 साल बाद पहली बार बीजेपी ने अपना खाता खोला है। बीजेपी ने यहां ढाई दशक से काबिज लेफ्ट सरकार को उखाड़ फेंकते हुए दो तिहाई बहुमत हासिल की है। नॉर्थ ईस्ट में चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यों की जनता का आभार जताया। अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा में हम शून्य से 43 सीटों पर पहुंचे हैं। त्रिपुरा की जनता ने वोट देकर विकास यात्रा पर मुहर लगाई है। देश में अब विकास की राजनीति चलेगी। गुजरात हिमाचल के बाद त्रिपुरा में तीसरी जीत है। विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक है। अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में पीएम मोदी की नीतियों की जीत हुई है। लेफ्ट की सरकार वाली राज्य हमेशा गरीबी में सबसे नीचे रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा की जीत अपने आप में ऐतिहासिक जीत है। तीनों राज्यों में कांग्रेस को नकार दिया है।उन्होंने लेफ्ट सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश के किसी भी हिस्से के लिए लेफ्ट कभी भी राइट नहीं हो सकता।

देश में अब की विकास की राजनीति चलेगी

अमित शाह ने कहा कि मेघायल में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली है।मेघायल में विधायक जिसका समर्थन करेंगे उसकी सरकार बनेगी।अमित शाह ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ये जीत 2019 का ट्रेलर है और मोदी सरकार गरीबों को समर्पित है। देश में अब विकास की राजनीति चलेगी । शाह ने कहा कि बीजेपी का स्वर्णिम युग आना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत तो मिलनी तय है। ओडिशा बंगाल और केरल में जबतक बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती तब तक गोल्डन पीरियड आना बाकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इटली दौरे पर अमित शाह ने चुटकी ली। अमित शाह ने कहा कि मुझे फोन पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है।