18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाहः हर हाल में स्वदेश लाए जाएंगे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी

पीएनबी घोटाले के दो बड़े आरोपियों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान, बोले हर हाल में स्वदेश लाएगी सरकार  

2 min read
Google source verification
amit shah

अमित शाहः हर हाल में स्वदेश लाए जाएंगे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी

नई दिल्ली। देशवासियों को करोड़ों का चूना लगाकर देश छोड़कर भागे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को लेकर भले ही विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेर रहा हो लेकिन सत्ता पक्ष भी अपने दोवों पर अड़ा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले इन दोनों ही शख्सियतों को हर हाल में स्वदेश लाने की बात कही है।

मानसून से तबाहीः 7 राज्यों में अब तक 718 मौत, अगले 72 घंटे नहीं रुकेगी भारी बारिश की रफ्तार

हम नहीं करते खोखले दावे

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया है कि हम खोखले दावे नहीं करते इस संबंध में तय प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनको वापस लाने की एक प्रक्रिया है, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। नीरव और मेहुल को लाने के दावों के बीच एक बार फिर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह सिर्फ दावे नहीं करते, हम अपनी तरफ से इन्हें स्वदेश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

असम के मंत्री राजेन गोहेन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, मंत्री बोले ब्लैकमेल कर रही महिला

यूपीए पर लगाए आरोप
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यही पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि, कांग्रेस भले ही लगातार इन दोनों भगौड़ों को स्वदेश लाने के लिए सरकार को घेर रही हो लेकिन, इन मामा-भांजों ने बैंक से लोन यूपीए सरकार के दौरान ही लिया था।

फिलहाल पकड़ से बाहर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी

आपको बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई की एक ब्रांच ब्रेडी हाउस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाया। उन्होंने पीएनबी स्टाफ की मदद से फर्जी गारंटी सर्टिफिकेट हासिल करके 13 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। मुख्य आरोपी नीरव और चोकसी फिलहाल पकड़ से बाहर हैं।