
Home Minister Amit Shah की सेहत में सुधार, AIIMS से जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus in india ) के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Union home minister amit shah ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमित ( Amit Shah Corona infected ) होने के बाद अमित शाह की सेहत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। उम्मीद है कि उनको जल्द ही एम्स से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अमित शाह को पोस्ट-कोविड केयर ( Post-covid care ) के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। अब जबकि उनको भर्ती किए हुए 11 दिन हो चुके है, तो उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।
अमित शाह को पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था
एम्स मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन के अध्यक्ष डॉ. आरती विज ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को अमित शाह को थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद केंद्रीय मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से 14 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था। आपको बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फलस्वरूप भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है।
Updated on:
30 Aug 2020 07:36 am
Published on:
29 Aug 2020 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
