
नई दिल्ली। अपने विवादिन बयानों और भाषणों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लीमीन ( AIMIM ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) मंगलवार को एकबार फिर चर्चा में है। दरअसल, ओवैसी इस बार अपने भाषण या बयान के लिए नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) से संसद के भीतर हुए बातचीत के टकराव ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को संसद भवन के भीतर एनआईए संशोधन विधेयक पेश करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बीच में बोलने को लेकर ओवैसी की क्लास ली, जिसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख को खुदा की जगह 'भगवान' का नाम लेना पड़ा।
दरअससल लोकसभा में सोमवार को एनआईए बिल पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी बार-बार बीच में टोक रहे थे। इसके बाद अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) में जमकर बहस हो गई। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष से ने हैदराबाद सांसद को नसीहत दी कि चर्चा के दौरान सुनने की भी आदत डालें।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने हैदराबाद सांसद ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) की क्लास लगा दी, जिसके बाद ओवैसी को भगवान याद आ गए। ओवैसी ने कह डाला कि अमित शाह कोई भगवान नहीं, बल्कि केवल गृह मंत्री हैं।
दरअसल, ओवैसी का यह बयान इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इस्लाम और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को लेकर अधिक आक्रमक रहते हैं।
ऐसे में उनके मुंह से भगवान शब्द के उच्चारण ने वहां बैठे सांसदों को अचंभित कर दिया।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जब ओवैसी लोकसभा सदस्य की शपथ ले रहे थे, तो भाजपा सांसदों ने उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
तब ओवैसी गुस्से से काफी झल्ला उठे थे और उन्होंने जय श्रीराम के जयकारों के जवाब में अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाए थे। लोकसभा कार्यवाही के दौरान यह नजारा वाकई देखने वाला था। वहां मौजूद सभी सदस्य दोनों नेताओं के बीच की इस बहस को सुन रहे थे।
अमित शाह और ओवैसी में नोकझोक
दरअसल, लोकसभा में NIA amendment bill बिल को लेकर चर्चा चल रही थी। भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह इस विषय पर बोल रहे थे। इस दौरान हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी बार-बार बीच में उन्हें टोक रहे थे। स्पीकर ने इस मामले को लेकर कई बार उन्हें टोका भी, लेकिन बावजूद इसके ओवैसी बोलते रहे। तभी अचानक गृह मंत्री अमित शाह खड़े होकर ओवैसी पर बरस पड़े। उन्होंने कहा सुनने की आदत डालिए ओवैसी साहब। आपको सुनना पड़ेगा।
भगवान नहीं अमित शाह
इसके बाद ओवैसी सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि जो कोई भी उनके ( BJP ) फैसलों का समर्थन नहीं करता है, वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि अमित शाह अपनी उंगली उठाकर हमें धमकी देते हैं लेकिन वह सिर्फ एक गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं।
Updated on:
16 Jul 2019 03:49 pm
Published on:
16 Jul 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

