scriptकश्मीर: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद गिरफ्तार | Delhi Police arrested JeM terrorist Basir Ahmad from Srinagar | Patrika News
क्राइम

कश्मीर: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद गिरफ्तार

Delhi Police की स्पेशल सेल ने JeM terrorist Basir Ahmad को किया गिरफ्तार
पुलिस ने Basir Ahmad की गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया

नई दिल्लीJul 16, 2019 / 12:15 pm

Mohit sharma

JeM terrorist Basir Ahmad

कश्मीर: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) की स्पेशल सेल ने जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी बसीर अहमद ( JEM Terrorist Basir Ahmad ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस लंबे समय से बसीर अहमद की तलाश में थी।

https://twitter.com/ANI/status/1150973221027627020?ref_src=twsrc%5Etfw

आतंकी संगठन जैश—ए—मोहम्मद ( JeM terrorist Basir Ahmad ) लंबे समय से जम्मू—कश्मीर राज्य में सक्रिय है।

कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग पर कसा शिकंजा, बेंगलूरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए

पिछले 3 वर्षों में मारे गए 733 आतंकी
क्रमांक वर्ष आतंकी ढेर
12019113 (16 जून तक)
22018257
32017213
42016150

बीते दिनों कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भी जैश का ही हाथ था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

असम बाढ़: पानी में समाए 4157 गांव, काजीरंगा नेशनल पार्क भी डूबा 90 प्रतिशत तक डूबा

इन आतंकियों का हुआ खात्मा
क्रमांकआतंकी ढेर आतंकी संगठन
1बुरहान मुजफ्फर वानीहिजबुल मुजाहिदीन
2अबु दुजानालश्कर ए तैयबा कमांडर
3बशीर लश्करीलश्कर ए तैयबा
4सब्जार अहमद बट्टहिजबुल मुजाहिदीन
5जुनैद मट्टूलश्कर ए तैयबा
6सजाद अहमद गिलकरलश्क ए तैयबा
7आशिक हुसैन बट्टहिजबुल मुजाहिदीन कमांडर
8अबू हाफिजलश्कर ए तैयबा
9तारिक पंडितहिजबुल मुजाहिदीन
10यासीन इट्टू ऊर्फ गजनवीहिजबुल मुजाहिदीन
JeM terrorist Basir Ahmad

हालांकि भारत ने जवाबी कार्रवाई कर बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए थे।

भाजपा संसदीय दल की बैठक आज, पार्टी ने सांसदों को जारी किया नोटिस

 

JeM terrorist Basir Ahmad

वहीं, एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि रावलपिंडी के उस सैन्य अस्पताल में विस्फोट हुआ है जहां जैश-ए-मोहम्मद ( jaish e mohammad ) प्रमुख मसूद अजहर भर्ती है।

 

JeM terrorist Basir Ahmad

सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसान उल्लाह मियाखेल ने रविवार रात ट्वीट किया, “पाकिस्तान के रावलपिंडी में सैन्य अस्पताल में हुआ बड़ा विस्फोट।”

JeM terrorist Basir Ahmad

10 घायल लोगों को इमरजेंसी में शिफ्ट करवाया गया। जैश-ए-मोहम्मद ( jaish e mohammad ) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ( masood azhar ) यहां भर्ती है।

JeM terrorist Basir Ahmad

उन्होंने आगे कहा कि सेना द्वारा पूरी तरह से मीडिया को ब्लैकआउट किया गया। मीडिया को सख्ती से इसे कवर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

JeM terrorist Basir Ahmad

अपने ट्वीट के साथ कार्यकर्ता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें एक इमारत से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Home / Crime / कश्मीर: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो