12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल को अमित शाह की हिदायत, लोगों को बांटने का काम छोड़ दो

कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पहुंचकर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को नसीहत और चेतावनी दोनों दी।

3 min read
Google source verification
amit shah

नई दिल्‍ली। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को चेताते हुए कहा कि अब भी वक्‍त है राहुल जी। आप संभल जाओ। आप जिस तरह की राजनीति कर रहे हो, उसे देश की जनता जानती है। आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यूपी के मतदाता आपको सबक सिखाएंगे। कांग्रेस अध्‍यक्ष को ये चेतावनी भाजपा अध्‍यक्ष ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर दी। उन्‍होंने राहुल गांधी पर करारा प्रहार और जज लोया का नाम लिए बगैर पूछा कि आप देश की राजनीति को इतना गिराने का काम मत करो कि लोग कांग्रेस को हमेशा के लिए भूल जाएं। कम से कम आप राजनीति का एक स्‍तर तो तय कर लो।

गलतफहमी में न रहें
उन्‍होंने कांग्रेस नेतृत्‍व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि अपनी वोटबैंक की राजनीति में किसी को फंसा देंगे तो आप गलतफहमी में हैं। इस देश में कानून का राज है, अदालत है, संविधान है। किसी को गलत तरीके से फंसाओगे तो वह कुछ ही समय में अदालत से छूटकर बाहर आ जाएगा। सत्य को कोई नहीं छुपा सकता। आप भी नहीं छुपा पाए और न ही अब कभी छुपा पाओगे। केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्‍प्रचार और झूठ बोलकर आप कब तक दूसरों को भ्रमित करोगे। लोगों को सच का पता है। इसलिए आप उन्‍हें बरगलाओं के तो जो भी लोग आपके साथ हैं वो भी आपका साथ छोड़ देंगे।

माफी मांग लेने में ही भलाई
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मैनेज करने के लिए 11 साल पहले भगवा आतंक का सहारा लिया, उनके काम नहीं आई। एनआईए कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि कांग्रेस ने दुनिया भर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को दुखाने का काम किया और देश को बदनाम किया। उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष से पूछा कि आप ही बताएं कि आपके गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पी चिंदबरम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद की आड़ में हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम क्‍यो ? अब इस काम के लिए आपको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। एससी/एसटी एक्‍ट पर भी आपने झूठ बोलकर देश भर में हिंसा फैलाने का काम किया। ये सब आप कब तक करते रहेंगे।

रायबरेली और अमेठी को बचा लीजिए
भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि करीब छह दशकों में यहां की जनता ने परिवारवाद को झेला है। लोकतंत्र में परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। ताकि देश विकास की राह पर आगे बढ़ सके। उन्‍होंने कहा कि रायबरेली का विकास अभी तक कांग्रेस ने नहीं किया। भाजपा रायबरेली और अमेठी का विकास एक मॉडल सिटी के रूप में करने का काम करेगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को दिशा देने वाली सोनिया गांधी और राहुल की मानसिकता यह है कि फैसला उनके हिसाब से नहीं तो जज खराब, चुनाव हार गए तो ईवीएम खराब, आतंकी मारा गया तो सेना खराब। अब इससे काम नहीं चलेगा।

राहुल ने दी थी पीएम मोदी को चेतावानी
हाल ही में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि 2019 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय सीट से चुनाव नहीं जीत पाएंगे। उन्‍होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए ये बात कही थी। उन्‍होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि पीएम ने वाराणसी और यूपी की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। जबकि यूपी के लोगों ने उनका पूरा साथ दिया। इसलिए पीएम मोदी को यूपी खासकर वाराणसी के लोग आगामी लोकसभा चुनाव सबक सिखाने का काम करेंगे। तभी से भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनकी चुनौती को स्‍वीकार करते हुए रायबरेली और अमेठी की सीट बचाने का संकेत दिया था।