8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit shah का मिशन बंगालः आदिवासी के घर करेंगे भोजन, चुनाव से पहले खास रही है ये रणनीति

Ami Shah दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर आदिवासी के घर करेंगे भोजन पहले भी चुनाव से पूर्व खास रही है शाह की भोजन नीति

3 min read
Google source verification
Amit Shah Food policy

चुनाव से पहले अमित शाह की भोजन नीति

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वहां अपनी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। यही वजह है कि बीजेपी इस स्थिति का हर हाल में फायदा उठाना चाहती है। ऐसे में पार्टी के दिग्गज नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। गृहमंत्री और पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ( Amit Shah ) भी इन दिनों मिशन बंगाल पर हैं।

अपने दो दिवसीय दौरे के बीच वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। यही नहीं इस भी वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। इस दौरे पर खास तौर पर अमित शाह एक आदिवासी के घर भोजन करेंगे। ये पहला मौका नहीं है जब अमित शाह किसी गरीब की कुटिया में भोजन करेंगे। बल्कि पहले भी वे अपनी रणनीति के तहत ऐसे कदम उठा चुके हैं।

बिहार में थमेगा प्रचार का शोर, जानें क्यों बीजेपी के लिए काफी अहम है फाइनल राउंड

एमपी चुनाव से पहले किया भोजन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भी अमित शाह ने एक गरीब के घर भोजन किया था। शाह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ रातीबड़ थानाक्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले आदिवासी कमल सिंह उइके के घर गए और जमीन पर बैठकर भोजन किया।
उनके इस कदम को विरोधियों ने चुनावी रणनीति का हिस्सा करार दिया।

बंगाल में पहले भी कर चुके हैं भोजन
वर्ष 2017 में भी बतौर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उत्तर बंगाल के नक्सलबाड़ी में एक आदिवासी व्यक्ति के घर भोजन किया था।

ममता के क्षेत्र में गरीब की चिंता
यही नहीं अमित शाह ने 2017 में ही ममता बनर्जी के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब को लेकर अपनी दरियादिली दिखाई। उन्होंने लॉकगेट बसी और उत्तर 24 परगना जिले के गौरांगनगर में भी शाह कुछ लोगों के घर गये और वहां मिठाई खायी तथा लस्सी पी।

देहरादून दौर पर दलित के घर भोजन
2017 में ही अपने देहरादून दौरे के दूसरे दिन भाजपा अमित शाह ने दलित के घर पर खाना खाया। शाह ने मुन्ने सिंह शख्स के घर भोजन किया। मुन्ने पेशे से धोबी का काम करते थे।

कोरोना संकट के बीच 5 नवंबर से इन क्षेत्रों में हटने जा रहे पाबंदिया, जानें क्या-क्या खुलने वाला है

राजस्थान चुनाव के पहले भी यही कदम
राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी अमित शाह ने 2017 में दलित के घर भोजन किया। उस दौरान वसुंधरा राजे की सरकार थी। शाह ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र स्थित सुशीलपुरा में दलित रमेश पचारिया के घर भोजन किया।

लोकसभा के दौरान यूपी का रुख
चूंकी लोकसभा चुनाव के लिए कहा जाता है कि जिसने यूपी को जीत लिया उसने आधे से ज्यादा चुनाव पर कब्जा जमा लिया। लिहाजा 2019 के चुनाव से पहले भी अमित शाह ने यूपी का रुख किया और यहां भी दलित के घर भोजन नीति से ही वोट बंटोरने की कोशिश की।

धर्म के राजनीतिक उपयोग का आरोप
अमित शाह की इस भोजन नीति पर विरोधियों ने जमकर प्रहार किया है। विरोधियों का कहना है कि शाह धर्म का राजनीतिक उपयोग करते हैं।

वहीं कांग्रेस का कहना है कि शाह भी नेहरु और गांधी परिवार के नक्शे कदम पर भी चल रहे हैं। नेहरु से लेकर इंदिरा, राजीव और राहुल ने भी गरीब के घर भोजन किया है।