24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश: रेड्डी सरकार ने बुलाया विशेष सत्र, पास हो सकता है 3 राजधानियों का प्रस्ताव

आंध्र प्रदेश में बनने जा रही ही तीन राजधानी जगन मोहन रेड्डी सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र अमरावती से कुछ अधिकार विशाखापत्तनम और कुरनूल किए जा सकते हैं शिफ्ट

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jan 20, 2020

jm_reddy.jpg

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की जहन मोहन रेड्डी सरकार ने सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में रेड्डी सरकार राजधानी के विकेंद्रीयकरण को लेकर प्रस्ताव पास कर सकती है।

यह भी पढ़ें-केरल: विशेष बैठक करने के बाद मंत्रिमंडल ने NPR, NRC लागू नहीं करने को दी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी बनान चाहती है। इसके लिए सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सरकार अमरावती (Amaravati) की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। ऐसी संभावना है कि सरकार अमरावती से कुछ अधिकार विशाखापत्तनम और कुरनूल शिफ्ट कर सकती है।

TDP का विरोध

वहीं तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाब नायडू लगातार राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में TDP के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर रेड्डी सरकार ने तीन राजधानी का प्रस्ताव पास करा लिया तो अमरावती से 50 हजार करोड़ का निवेश वापस ले लिया जा सकता है। आपको बता दें कि 2015 में किसानों ने अमरावती के विकास के लिए 33 एकड़ जमीन दी थी।

यह भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

इससे पहले रेड्डी सरकार ने राज्य सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास को भी अमरावती से विशाखापत्तनम शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा हाईकोर्ट को कुरनूल शिफ्ट किए जाने की बात हो रही है, जिसे लेकर टीडीपी काफी विरोध कर रही है।

चलो विधानसभा

आंध्र प्रदेश सरकार के तीन विधानसभा प्रस्ताव के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू ने चलो विधानसभा का आह्वान किया है। इस प्रदर्शन में टीडीपी के साथ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी हिस्सा ले रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन ने विजयवाड़ा और गुंटूर क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है।