1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही BJP, केजरीवाल बोले- हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं

Operation Lotus in Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हरपाल चीमा ने आज बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। आप नेता के इस आरोप पर अब अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है।  

2 min read
Google source verification
arvind_kejriwal_with_bhangwant_mann.jpg

Arvind Kejriwal Attacks on BJP on Punjab Operation Lotus Row

Operation Lotus in Punjab: बीजेपी पंजाब के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। यह आरोप आज आप की पंजाब इकाई के चीफ हरपाल चीमा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर लगाया था। चीमा के इस आरोप को बीजेपी ने बकवास बताया है। लेकिन अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली के बाद ये लोग अब हमारे MLA खरीदने पंजाब पहुँच गए। इनके पास इतने हज़ारों करोड़ रुपए कहाँ से आ रहे हैं। ये लोग समझ लें- हम कांग्रेस नहीं हैं, हमें ख़रीदना किसी के बस की बात नहीं देश और जनतंत्र के लिए ये बेहद गंभीर मसला है जिस तरह ये एक एक करके चुनी हुई सरकारें तोड़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।


अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऑपरेशन लोटस पर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया, "हम पंजाबी अपनी मिट्टी के वफादार होते हैं। BJP पर सत्ता का नशा सवार है। लोग वोट नहीं दें तो वह विधायक खरीदने का रास्ता चुनते हैं। लेकिन मैं BJP से कहना चाहता हूं - सिकंदर को भी पंजाबियों ने रोका था। मुझे अपने विधायकों पर यकीन है कि वह अपनी धरती और पंजाब के प्रति वफादार रहेंगे।"

यह भी पढ़ें - दिल्ली में खरीद-फरोख्त की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी राजस्थान से आई खुशखबरी


इससे पहले पंजाब की आप इकाई के चीफ हरपाल चीमा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर आप के विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हरपाल चीमा ने कहा था कि पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है। आप के कई विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। हरपाल चीमा ने कहा कि बीजेपी ने कई विधायकों को 25 करोड़ रुपए तक ऑफर किए। पिछले एक सप्ताह से बीजेपी ने आप के 7 से 10 विधायकों को सीधे तौर पर या किसी अन्य माध्यम से संपर्क कर बीजेपी में शामिल होने का लालच दिया जा रहा है।


आप नेता ने कहा कि इससे पहले बीजेपी गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश में ऐसा कर चुकी है। अब पंजाब में आप विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश कर आसानी से विश्वास मत हासिल किया था। झारखंड में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - 277 विधायकों की खरीद पर भाजपा ने खर्च किए 5500 करोड़ रुपए-आप