18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM केजरीवाल का ट्वीट- मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना, दिल्ली को आगे ले जाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा उनका उद्देश्य भ्रष्टाचार को हराना है और दिल्ली को आगे ले जाना केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि लड़ाई अन्य दलों और आप द्वारा किए गए कामों के बीच है

less than 1 minute read
Google source verification
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य भ्रष्टाचार को हराना है और दिल्ली को आगे ले जाना है, जबकि अन्य दलों का मकसद उन्हें (केजरीवाल को) हराना है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि लड़ाई अन्य दलों और आप द्वारा किए गए कामों के बीच है।

दिल्ली: भाजपा की सूची पर आप का तंज, चुनाव से पहले ही भगवा पार्टी ने मानी हार

उन्होंने ट्वीट किया, "एक तरफ - भाजपा, जेडी(यू), एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस, आरजेडी हैं..दूसरी तरफ - स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता।

मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है-मुझे हराना।"

केजरीवाल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे क्योंकि देरी के कारण वह सोमवार को इसे दाखिल नहीं कर पाए थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होगा, जबकि परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को दिया टिकट, जारी की उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, राजधानी ने वालीं 25 ट्रेनें लेट

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Elections 2020) के लिए पर्चा दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।

इसलिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचेंगे। आपको बता दें कि सोमवार को रोड शो में लेट होने की वजह से केजरीवाल पर्चा दाखिल नहीं कर सके थे।