
Arvind Kejriwal Visit Gujarat
Arvind Kejriwal Visit Gujarat : आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। आम आदमी पार्टी पंजाब जीत के बाद गुजरात पर काबिज होने की कोशिश में जुटी हुई है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दौराकर बीजेपी पर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में केजरीवाल आज एक बार फिर गुजरात जा रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आज भुज में टाउनहॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल बड़ा ऐलान कर सकते है। केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों को डराया जा रहा है ताकि वो हमारे कार्यक्रम में ना आये। हम इस डर के माहौल को खत्म करेंगे।
कर सकते हैं बड़ी घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने हर गुजरात दौरे पर बड़ा ऐलान कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आज भुज में अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसके पहले के दौरों में केजरीवाल मुफ्त योजनाओं का ऐलान करके जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल 10 अगस्त को गुजरात दौरे के दौरान कहा था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हज़ार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा- देश की राजनीति में परिवारवाद और दोस्तवाद खत्म कर भारतवाद लाएंगे
बीजेपी और आप के बीच होगा मुकाबला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय हो जाएगा। केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि गुजरात में हमारी सरकार बनेगी तो यहां भी 300 यूनिट तक बिजली लोगों को फ्री देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 लाख बच्चों को हमने रोजगार दिया है। 5 साल में हर युवा को रोजगार देने की योजना है। गुजरात में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देंने का ऐलान भी किया है।
यह भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल बोले- निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं रेवड़ी नहीं
Published on:
16 Aug 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
