
औवेसी का पीएम मोदी पर निशाना, एक हाथ में कुरान और एक में कंप्यूटर का क्या हुआ?
नई दिल्ली। अपने बयानों और तीखी प्रतिक्रियाओं के लिए पहचाने जाने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस बार ओवैसी ने पीएम मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ' मोदी सरकार अल्पसंख्यक लड़कियों की शिक्षा की युद्धस्तर पर काम कर रही'। इसके साथ ही ओवैसी ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि सरकार बताये बीते चार सालों में रेलवे और अर्धसैनिक सुरक्षा बल में कितने अल्पसंख्यक लोगों की भर्ती की गई है?
सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा नेता नकवी ने मुस्लिम प्रतिनिधियों के प्रतिशत को लेकर झूठा बयान दिया था। यही कारण है कि मुझे झूठ से पर्दा उठाने के लिए आगे आना पड़ा। औवेसी ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर देने की बात कही थी, लेकिन वो बताएं कि इन चार सालों में आखिर हुआ क्या? इसके साथ ही मुस्लिम पार्टी को लेकर चल रहे ताजा विवाद पर भी ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब मुस्लिमों को पार्टी विशेष से ताल्लुक रखने को लेकर बयानबाजी की जा रही है। ओवैसी ने इस बात को लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा था मुस्ल्मि शब्द ध्रुवीकरण का कारण बन जाएगा।
इसके थे सांसद ओवैसी ने कहा कि टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) ने अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है। लेकिन अगर वह 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो वह उनके साथ खड़े हैं।
Published on:
17 Jul 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
