12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बीच बनेगी अटल बिहार वाजपेयी की समाधि, केबिनेट की बैठक में फैसला

पूर्वी पीएम एंव भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम चार बजे स्मृति वन में किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 17, 2018

Atal Bihari Vajpayee

दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बीच बनेगी अटल बिहार वाजपेयी की समाधि, केबिनेट की बैठक में फैसला

नई दिल्ली। पूर्वी पीएम एंव भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम चार बजे स्मृति वन में किया जाएगा। वाजपेयी के निधन की खबर मिलने के बाद से ही राजघाट के पास शांति वन में स्मृति स्थल में तैयारी शुरू हो गई थीं। वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद यहीं पर उनकी समाधि बनाई जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि वाजपेयी का समाधि स्थल पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की समाधियों के बीच बनाया जाएगा। आपको बता दें कि इन दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के समाधि स्थल शांति वन और विजय घाट पर बनी है।

अटल के बाद उनके ड्राइवर ने खोले कई राज, भाषण से पहले मिश्री खाना नहीं भूलते थे वाजपेयी

कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना, लंदन में खालिस्तान के समर्थन में हुई रैली पर चुप क्यों मोदी?

स्मृति स्थल पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्थार से पर स्मृति स्थल पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं भी पुख्ता कर ली गई हैं। सुरक्षा बलों को एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बीएसएफ की एक टुकड़ी स्मृति स्थल की निगरानी करेगी। वाजपेयी का समाधि स्थल यमुना के किनारे बनाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस नीत सप्रंग ने नदी किनारे समाधि स्थल बनाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन मोदी सरकार ने पूर्व फैसले को पलटते हुए यहां पर उनका समाधि स्थल बनाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है इसके लिए मोदी सरकार शुक्रवार को अध्यादेश लाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

भाजपा का उदारवादी चेहरा माने जाते थे वाजपेयी

आपको बता दें कि अटल बिहार वाजपेयी भाजपा का उदारवादी चेहरा माने जाते थे। कई सियासी दलों के सहयोग से उन्होंने 90 के दशक में केंद्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी। इस सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे। वाजपेयी लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते उनको दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।