
Bihar Election: Rajnath Singh Targets RJD and Congress in BJP rally
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल जमकर एक-दूसरे पर हमला बोले हुए हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( rajnath singh ) ने भागलपुर के कहलगांव और भोजपुर के बरहारा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
विपक्ष पर तंज
उन्होंने स्थानीय भाषा में तंज कसते हुए कहा, "लालटेन फूट गईल ह, तेल बह गईल ह, अब ना पंजा के चली ना उनकर खेल चली।" इसका मतलब कि इस बार चुनाव में लालटेन के चुनाव चिह्न वाली राजद खत्म हो गई है और पंजा चिह्न वाली कांग्रेस का भी कोई खेल नहीं चलेगा।
सचिन-सहवाग की जोड़ी
प्रदेश में भाजपा-जदयू गठबंधन की तारीफ करते हुए क्रिकेट का उदाहरण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "बिहार में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रुपए पहुंचाए और मुफ्त अनाज भी उपलब्ध कराया।"
बिहार का बलिदान
वहीं, चीन से जारी विवाद के बीच बिहार के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, "जब भारत में चीन ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो हमारे बिहार रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना बलिदान देकर इस धरती की आन-बान और शान को बचाया।"
गरीबों की सरकार
भाजपा को गरीबों-किसानों की सरकार बताते हुए गृह मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह संकल्प है कि देश के हर गरीब के पास 2022 तक अपना एक पक्का मकान हो। आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सीधे किसानों के खाते में छह हजार रुपए भेजे जा रहे है। किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है यह सरकार।"
तीन जनसभा कीं
इस दौरान एक ट्वीट में राजनाथ सिंह ने लिखा, "आज बिहार में कहलगांव, बरहरा और चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार ने प्रदेश में विकास को नई गति दी है। बिहार की जनता फिर से NDA की ही सरकार बनाने जा रही है।"
Updated on:
21 Oct 2020 07:33 pm
Published on:
21 Oct 2020 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
