16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: Congress ने काटा Tariq Anawar का टिकट, समीर सिंह को बनाया MLC का उम्मीदवार

बिहार में छह जुलाई को होंगे नौ विधान परिषद ( Bihar Legislative Council Election ) की सीटों पर चुनाव कांग्रेस ( Congress ) ने तारिक अनवर (Tariq Anwar ) की जगह समीर सिंह ( Sameer Singh ) को बनाया उम्मीदवार

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 25, 2020

Bihar Election: Congress ने काटा Tariq Anawar का टिकट, समीर सिंह को बनाया MLC का उम्मीदवार

Bihar Election: Congress ने काटा Tariq Anawar का टिकट, समीर सिंह को बनाया MLC का उम्मीदवार

नई दिल्ली। बिहार में छह जुलाई को होने वाले नौ विधान परिषद ( Bihar Legislative Council Election ) की सीटों पर होने वाले चुनाव ( Bihar Election ) को लेकर सभी प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। प्रत्याशी घोषित होने के बाद से जहां विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं, वहीं इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly elections ) को लेकर जातीय गुटबंदी भी शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस ( Congress ) ने तारिक अनवर ( Tariq Anwar ) का टिकट काटकर समीर सिंह ( Sameer Singh ) को विधान परिषद का उम्मीदवार ( MLC Candidate ) बना दिया है। समीर सिंह बिहार कांग्रेस ( Bihar Congress ) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

'Emergency की बरसी' पर बोले PM Narendra Modi- 'Democracy के लिए लड़ने वालों को मेरा नमन'

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने तारिक अनवर को विधान परिषद भेजने का फैसला किया था। लेकिन गुरुवार को पार्टी ने तारिक अनवर का टिकट काटकर उनकी जगह समीर सिंह को एमएलसी का उम्मीदवार बना दिया। समीर कुमार सिंह कांग्रेस के पुराने और वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वह छात्र जीवन से ही कांग्रेस संगठन से जुड़ गए थे। यही नहीं समीर सिंह के दादा बनारसी प्रसाद सिंह भी बिहार के मुंगेर से तीन बार लगातार सांसद रहे। वह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के काफी नजदीकी माने जाते थे।

Amit Shah ने Congress पर साधा निशाना, सत्ता की लालसा के लिए देश पर थोप दी Emergency

Bihar में मौसम का कहर, भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत

इसके साथ ही समीर सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाली। पार्टी सूत्रों के अनुसार समीर सिंह का राष्ट्रीय छात्र संगठन, यूथ कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम योगादान रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने 2008 और 2018 में समीर सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।

पिछले दिनों विधानसभा कोटे से 9 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ था। इनमें 6 जदयू के और 3 भाजपा के थे। भाजपा के संजय मयूख, कृष्ण कुमार सिंह और राधामोहन शर्मा का कार्यकाल पूरा हुआ था। संख्याबल के अनुसार, भाजपा केवल दो को ही फिर से विधान परिषद भेज सकती थी। संजय मयूख को पार्टी ने फिसे उम्मीदवार बनाया है, जबकि दूसरी सीट पर कुशवाहा जाति के सम्राट चौधरी को विधान परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया। चौधरी जदयू से भाजपा में आए हैं।