नई दिल्ली। बिहार में आई बाढ़ अब विकराल और जानलेवा हो चली है। बुधवार को पाटलिपुत्रा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पुनपुन के पास दरधा नदी में डूबते-डूबते बचे। दरअसल, जिस टायर वाली ‘जुगाड़ नाव’ पर सवार थे। वह अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई। तभी सांसद रामकृपाल छपाक से पानी में जा गिरे और डूबने से बचे। यह देखते वहां अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में उन्हें लोगों ने निकाला।