11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना, जानिए किस बात को लेकर कसा तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली में आंख दिखाना पड़ा भारी, विपक्ष ने इस अंदाज में कसा तंज

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jun 24, 2021

Bihar Opposition Party leader target to CM Nitish Kumar

Bihar Opposition Party leader target to CM Nitish Kumar

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) दिल्ली दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को लेकर कई तरह की अटकले पहले ही राजनीतिक गलियारों में शुरू हो चुकी हैं। इस दौरे को लेकर मोदी कैबिनेट में होने वाले विस्तार से जोड़कर देखा गया साथ ही केंद्र में बिहार के दबदबे को बढ़ाने की बात भी सामने आई।

हालांकि लगातार विपक्ष की ओर से आ रहे तमाम बयानों के बाद जेडीयू ने सफाई दी और कहा कि नीतीश कुमार अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हैं। अब जेडीयू ( JDU ) की सफाई को लेकर भी विपक्ष ने तंज कसा है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के साथ कश्मीरी नेताओं की बैठक से पहले कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, सभी राजनीतिक दलों पर लगाया तिरस्कार का आरोप

कांग्रेस नेता एवं एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा और आरजेडी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठा दिया है। दोनों ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि बिहार में इतने वर्ष सरकार चलाने के बाद भी दिल्ली जाकर इलाज कराने की क्यों जरूरत पड़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्री दें जवाब
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने ट्वीट के जरिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा- नीतीश कुमार 16 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर बैठे है, लेकिन अपनी आंखों का चेकअप कराने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ा।
प्रेम चंद्र ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से इसपर जवाब मांगा और कहा कि यह बिहार के स्वास्थ्य सेवा पर बड़ा सवाल करता है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने Toycathon 2021 के प्रतिभागियों से की बात, जानिए क्यों दिया 3 ई का फॉर्मूला

तेज प्रताप ने भी कसा तंज
कांग्रेस के अलावा आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश के दिल्ली जाकर आंख दिखाने पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आलम देखिए कि 16 साल से लगातार राज करने वाले मुख्यमंत्री जी को सिर्फ आंख दिखाने के लिए दिल्ली जाना पड़ गया।'

बहरहाल अब ये आंख डॉक्टर को दिखाना थी, या फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं को इसको लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं।