31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक Ashish Shelar ने कंगना रनौत मामले को बताया बदले की राजनीति

कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप लगाकर बीएमसी ( Kangana ranaut office ) ने चलाया बुलडोजर। भाजपा विधायक आशीष शेलार ( Ashish Shelar ) ने इसे शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे सरकार का काम बताया। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार कर रही है बदले की राजनीति।

2 min read
Google source verification
BJP Ashish Shelar criticises Kangana Ranaut's office demolition

BJP Ashish Shelar criticises Kangana Ranaut's office demolition

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार ( Ashish Shelar ) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर ( Kangana ranaut office ) में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार द्वारा की गई बदले की राजनीति करार दिया है। शेलार ने आरोप लगाया कि शिवसेना द्वारा नियंत्रित बीएमसी ने अभिनेत्री के दफ्तर में कथित अवैध निर्माण के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करने में मुस्तैदी दिखाई।

कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ पर क्या बोले शरद पवार, महाराष्ट्र सरकार के लिए है बड़ा मैसेज

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि बांद्रा में मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी निवास मातोश्री से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल, ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच उस वक्त वाक युद्ध शुरू हो गया, जब रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की और कहा कि वह फिल्मी माफिया से ज्यादा मुंबई फिल्म से डरती हैं।

बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम बांद्रा के पाली हिल में अभिनेत्री के दफ्तर पर बुलडोजर और अन्य सामान के साथ पहुंची और तोड़फोड़ की। बांद्रा-वेस्ट से विधायक रहे शेलार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बदले की कार्रवाई की गई है।"

उन्होंने बीएमसी से पूछा कि पिछले साल जब यह निर्माण किया गया था तो अगर वह अवैध था उस वक्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। शेलार ने आरोप लगाया, "इससे पता चलता है कि अगर आप हमारे (सत्तारूढ़ दल) साथ हैं तो आप बच जाएंगे। अगर नहीं हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। यह उनका दृष्टिकोण है। ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।"

रिया चक्रवर्ती से पहले भी बाइकुला जेल में बंद रह चुके हैं ये मशहूर लोग

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ मीटर की दूरी पर अवैध निर्माण सामने आए हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन हम यहां पर कोई भी कार्रवाई नहीं देख सकते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कार्रवाई केवल चुनिंदा तरीके से की जा रही है। यह एक अहंकारी सरकार है।"

पूर्व राज्य मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा मुंबई में पीओके की तुलना में कंगना रनौत की टिप्पणियों से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा, "लेकिन, हमें लगता है कि मुंबई आने वाले व्यक्ति के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।" बुधवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंचीं 33 वर्षीय अभिनेत्री कंगना रनौत जो ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई के कारण उन्हें निशाना बना रही है।