26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने अमरीकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को बताया पूर्वाग्रह से प्रेरित, तथ्यों की अनदेखी का आरोप

US religious freedom report पर उठाए सवाल भाजपा नेता अनिल बलूनी ने दी तीखी प्रतिक्रिया अमरीकी विदेश विभाग को लिया आड़े हाथों

2 min read
Google source verification
US religious freedom report

भाजपा ने अमरीकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को बताया पूर्वाग्रह से प्रेरित, तथ्यों की अनदेखी का आरोप

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी ने अमरीकी विदेश विभाग द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट ( US religious freedom report ) को नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा के प्रति 'पूर्वाग्रह से प्रेरित' और 'झूठा' बताया है। इसके साथ ही केंद्र में सत्तारूढ दल ने कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें बहुत गहरी हैं।

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ ( BJP Media Cell ) के प्रमुख अनिल बलूनी ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2018 (International Religious Freedom Report 2018) पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की यह मूल अवधारणा कि भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के पीछे कोई षड्यंत्र है, बिल्कुल गलत है।

पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों

स्थानीय विवादों और अपराधी तत्वों का हाथ

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि ऐसे अधिकांश मामलों में स्थानीय विवादों और अपराधी तत्वों का हाथ होता है। बलूनी ने कहा कि यहां जब कभी ऐसी स्थिति आई तो प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय और समाज के कमजोर तबके के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी अलोचना की है।

लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें काफी गहराई तक

अनिल बलूनी ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें काफी गहराई तक हैं। भारत में लोकतांत्रिक संस्थाएं पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। वो इस तरह के विवादों में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी पूर्णत: सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश सच्चाई को इस रिपोर्ट में बिल्कुल अनदेखा कर दिया गया है।

तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

21 जून को जारी रिपोर्ट

बता दें कि 21 जून को जारी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ उकसाने वाले भाषण देते हैं। गौरतलब है कि 21 जून को जारी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ उकसाने वाले भाषण देने का आरोप लगाया था।