
BJP Manifesto
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का रण तैयार हो चुका है। कर्नाटक के भाग्य का फैसला होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। वोटरों को लुभाने के लिए दोनों पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली है। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में ये घोषणापत्रा जारी किया जाएगा। हालांकि इस मौके पर उनके अलावा पार्टी का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं रहेगा।
मोदी-शाह के हाथों नहीं जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे। हालांकि पीएम मोदी और अमित शाह शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक में ही मौजूद होंगे। ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि मोदी और अमित शाह की कर्नाटक में मौजूदगी से सिर्फ एक दिन पहले ही बीजेपी का घोषणापत्र क्यों जारी किया जा रहा है ? सिर्फ एक दिन के अंतराल में ही पीएम मोदी के या अमित शाह के हाथों घोषणापत्र क्यों जारी नहीं कराया जा रहा है। ये सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी किया था, फिर ऐसे में क्यों बीजेपी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी घोषणापत्र जारी नहीं कर रही है।
एक हफ्ते पहले ही राहुल गांधी ने जारी किया था कांग्रेस का मेनिफेस्टो
बीते शुक्रवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में पार्टी का घोषणापत्रा जारी किया था। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में वोटरों के कई लोकलुभावन वादे किए गए थे। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादों की झड़ी लगा दी थी। राहुल गांधी ने युवाओं के लिए स्मार्टफोन और 20 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया था। इसके अलावा हर गांव में इंदिरा क्लीनिक, हर शहर में राजीव क्लीनिक बनाने का वादा भी किया गया था। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी किस तरह के वादों के जरिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो को चुनौती देगी।
12 मई को 224 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रचार में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में रैलियों को संबोधित किया। राहुल ने बेल्लारी के रेड्डी बन्धुओ को गब्बर सिह की टीम कहा तो मोदी ने इसे बेल्लारी के लोगों का अपमान बताया। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सिद्धरमैया नहीं सिद्धा रुपैया सरकार है। वहीं राहुल ने कहा कि बीजेपी ने पूरी गब्बर गैंग को चुनाव में उतार दिया है।
Published on:
04 May 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
