
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के 10 हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती के फैसले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की यात्रा के बाद घाटी में सियासी सरगर्मी तेज हो चली है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक ( BJP Core Group Meeting ) बुलाई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
भाजपा कोर ग्रुप की इस बैठक ( BJP Core Group Meeting ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव की तैयारियों के अलावा सदस्यता अभियान पर भी पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
वहीं बैठक ( BJP Core Group Meeting ) में पीएम मोदी और अमित शाह की संभावित उपस्थिति काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों की भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
ये नेता होंगे शामिल
बैठक ( BJP Core Group Meeting ) में भाजपा महासचिव राममाधव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता इस शामिल होंगे।
आपको बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य प्रशासन, पुलिस, अर्धसैनिक बलों, सेना, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की थी।
सूत्रों के अनुसार इस बड़ी आकस्मिक योजना में हर प्रकार की छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखा जा रहा है। कानून और व्यवस्था की स्थिति कैसे काम करेगी, खुलकर सामने रहने वालों से लेकर भूमिगत रहने वाले अलगाववादी कैडर की प्रतिक्रिया और मुख्यधारा के राजनीतिक नेतृत्व की प्रतिक्रिया भी इसमें शामिल है।
Updated on:
30 Jul 2019 12:18 pm
Published on:
30 Jul 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
