
राहुल गांधी
नई दिल्ली।नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर प्रदर्शन के बीच शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। CAA पर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के हमले के बाद अब भाजपा ( BJP ) ने कांग्रेस ( Congress ) को करारा जवाब दिया है।
भाजपा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) द्वारा शेयर किए गए डिटेंशन कैंप ( detention camp ) के वीडियो को गलत बताया है।
इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी के उन दावों की भी निंदा की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताया था।
राहुल गांधी को जवाब देते हुए भाजपा आईटी सेल ( bjp IT cell ) के अध्यक्ष अमित मालवीय ( Amit Malaviya ) ने असम सरकार ( Assam Goverment ) की 2011 की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
इस प्रेस विज्ञप्ति में 362 घुसपैठियों को 3 डिटेंशन कैंप ( detention camp ) में भेजने का जिक्र किया गया है।
अमित मालवीय ( Amit Malaviya ) ने ट्वीट कर लिखा कि अगर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) भी बिना वीजा के विलायत जाते हैं तो उनको भी वहां डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा।
अमित मालवीय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने लिखा कि साल 2011 में असम की कांग्रेस सरकार ने एक प्रेस रिलीज कर 362 घुसपैठियों को डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही थी।
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने असम में एक डिटेंशन सेंटर की वीडियो जारी कर PM मोदी को झूठा करार दिया था।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।’
यही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ #झूठझूठझूठ हैशटैग का भी प्रयोग किया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वह असम में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का है।
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का वह भाषण भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देश में एक भी डिटेंशन सेंटर न होने की बात कही थी।
Updated on:
26 Dec 2019 02:31 pm
Published on:
26 Dec 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
