
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कमलनाथ सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीजेपी नेता ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की अहम भूमिका थी।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने में बड़ी भूमिका निभाई है।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वर्ष 2020 में गिरी कमलनाथ सरकार को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने एक मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- मैंने अब तक ये बात किसी को नहीं बताई, आप लोगों को बता रहा हूं...कि कमलनाथ की सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका थी, ना कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की।
इसलिए कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बयान
दरअसल इससे पहले खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बयान दे चुके हैं। जून में उन्होंने कहा था कि, कमलनाथ की सरकार को गिराने में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने महत्वपूर्ण काम किया है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया।
शायद यही वजह रही कि कैलाश विजयवर्गीय ने किसान आंदोलन के बीच इस बात का खुलासा किया कि कमलनाथ सरकार को गिराने में पीएम मोदी का अहम रोल था।
ऐसे गिरी थी कमलनाथ सरकार
दरअसल मार्च में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही साथ कांग्रेस से अन्य 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया था।
इसके बाद कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं रहा और उनकी सरकार गिर गई।
कमलनाथ भी लगा चुके आरोप
इससे पहले खुद पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि 2018 में शपथ ग्रहण के बाद ही बीजेपी ने उनकी सरकार गिराने की साजिश में जुट गई थी।
कैलाश ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद ही कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी या बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इशारा करे तो हम तत्काल कमलनाथ सरकार गिरा सकते हैं।
विवाद बढ़ा तो कैलाश ने दी सफाई
कमलनाथ सरकार गिराने के दावे के बाद विवाद बढ़ा तो तुरंत कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दे डाली। उन्होंने कहा है कि सम्मेलन में मौजूद लोगों को पता है कि यह विशुद्ध रूप से मजाक है। यह बात मैंने हल्के फुल्के मजाकिया लहजे में ही तो कही थी।
दिग्विजय ने पूछा-इसलिए कोरोना लॉकडाउन में हुई देरी
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदो को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि क्या मोदी जी अब बताएंगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाउन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें।
Published on:
17 Dec 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
