10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में उतरी भाजपा, विधि आयोग को लिखा पत्र

देश में एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने कहा कि हमने विधि आयोग में एक राष्ट्र,एक चुनाव का समर्थन किया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 13, 2018

news

cvcvcv

नई दिल्ली। देश में एक साथ चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग को पत्र लिखा है। वहीं, देश में एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने कहा कि हमने विधि आयोग में एक राष्ट्र,एक चुनाव का समर्थन किया है। इसको लेकर पार्टी की ओर से विधि आयोग को भी लिख दिया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च में भारी कमी देखने को मिलेगी। इससे सरकार मशीनरी के बार-बार इस्तेमाल से भी बचा जा सकेगा। भाजपा नेता ने कि एक साथ चुनाव देश की जरूरत है और इसके लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना, लंदन में खालिस्तान के समर्थन में हुई रैली पर चुप क्यों मोदी?

भाजपा नेता भुपेन्द्र ने कहा कि भारत में 9.30 लाख चुनाव बूथ है। जबकि एक करोड से अधिक सरकार कर्मचारी इन बूथों पर तैनात किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़े के अनुसार 2011 के चुनावों में 1600 से 1700 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था, जबकि 2014 में यह चुनावी खर्च बढ़कर 4000 करोड़ हो गया था। भाजपा नेता ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव के फार्मुले से चुनावी खर्च में बड़ी कमी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा कोई पहला राष्ट्र नहीं होगा, जो इस फार्मुले को अपनाएगा, इससे पहले भी दुनिया के कई देश एक राष्ट्र, एक चुनाव की प्रणानी पर काम कर रहे हैं और बेहद सफल रहे हैं।

केरल: चर्च दुष्कर्म केस में आरोपी दो पादरियों ने किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

वहीं, एक राष्ट्र, एक चुनाव का चर्चा में भाग लेने वाले अधिकांश क्षेत्रीय दलों ने विधि आयोग से कहा कि ऐसा कोई भी कदम क्षेत्रीय आकांक्षाओं को कमजोर करेगा और संविधान में वर्णित संघीय संरचना को ध्वस्त कर देगा। समाजवादी पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित कुछ दलों ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का समर्थन कर चुके हैं।