8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर के बाद अब बिहार की बारी, जेडीयू से भी टूट सकता है भाजपा का गठबंधन!

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों में सीटों के बटवारे को लेकर खींचतान भी गठबंधन में रोड़ा बन रही है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 19, 2018

 alliance

कश्मीर के बाद अब बिहार की बारी, जेडीयू से भी टूट सकता है भाजपा का गठबंधन!

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद सियासी घमासान खड़ा हो गया है। अब जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा है, तो माना जा रहा है कि भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने यह कदम काफी सोच समझ कर उठाया है। राजनीतिक विश्लेशको का तो यहां तक कहना है कि जम्मू-कश्मीर के बाद अब भाजपा बिहार में भी बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल, कई राज्यों में हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद भाजपा को अपनी चुनावी रणनीति दोबारा बनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व अपने सहयोगी दलों के साथ मुखर हो उठा है।

जम्मू-कश्मीर: उमर अबदुल्ला ने क्यों नहीं थामा पीडीपी का हाथ, ये हैं 5 बड़े कारण

भाजपा-जदयू गठबंधन?

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा नेतृत्व जम्मू-कश्मीर जैसा ही फैसला बिहार में भी ले सकता है। बता दें कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) एक साल पहले एनडीए में शामिल हुई थी। शुरुआत में भाजपा इसको लाभ का सौदा मानकर चल रही थी, लेकिन अब स्थिति कुछ और नजर आ रही है। इसका नतीजा कुछ और नहीं बिहार में जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को मिली करारी हार है। इस सीट पर जेडीयू के लिए इस वजह से भी अधिक महत्वपूर्ण थी क्योंकि यहां पिछले 20 सालों से पार्टी का कब्जा था।

कश्मीर के सियासी घमासान पर बोले राहुल गांधी, भाजपा-पीडीपी गठबंधन ने लगा दी आग

सीटों को लेकर तनातनी

इसके अलावा 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों में सीटों के बटवारे को लेकर खींचतान भी गठबंधन में रोड़ा बन रही है। माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर काफी तनातनी चल रही है। भाजपा नेता राजेंद्र सिंह के अनुसार पार्टी उन सभी 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, जहां पिछले आम चुनाव में उसे सफलता मिली थी।