31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानदेव आहूजा का दावा: जेएनयू में 3000 कंडोम का दूंगा सबूत

जेएनयू में 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम  मिलते हैंः आहूजा

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Mar 01, 2016

BJP MLA Gyandev Ahuja

BJP MLA Gyandev Ahuja

नई दिल्ली। जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कंडोम को लेकर विवादित बयान
देने वाले बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि वे अपने दावे पर
कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में जल्द ही सबूत पेश करूंगा।
आहूजा ने कहा कि मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं।
दूसरे नेता अपने बयानों से मुकर जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर एक लंबी
प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और इसके लिए सिलसिलेवार तरीके से गवाह और सबूत पेश
करूंगा।

जानिए क्या कुछ कहा था ज्ञानदेव आहूजा ने
जेएनयू के देशद्रोह के आरोपी छात्रों के
खिलाफ अलवर में एक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आहूजा ने कहा था जेएनयू
में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के
टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट,
3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं। यहां के
छात्र नंगा होकर डांस करते हैं।

आहूजा ने अपने बायोडेटा में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा हासिल करने की
बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्‍यादातर छात्र रात 8 बजे बाद
ड्रग्‍स लेते हुए मिलते हैं। आहूजा ने अपने आरोप में कहा था कि जेएनयू में
पढऩे वाले छात्र दिन में प्रदर्शन करते हैं और रात में आपत्तिजनक डांस में
डूबे मिलते हैं। आहूजा ने छात्रों को देशद्रोही करार देते हुए मांग की थी कि उनके खिलाफ
मामले दर्ज किए जाएं।

जवाहरलाल
नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र अपने खुले विचारों के लिए जाने जाते है।
यहां के छात्र और छात्राओं पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जाते हैं।
हॉस्टल में भी न किसी के आने जाने पर रोक होती है और न आने जाने का कोई तय
समय होता है। इसलिए
अक्सर जेएनयू को लेकर इस तरह की बातें कही जाती हैं। बीजेपी विधायक का
कहना है कि उन्होंने वही बातें कहीं हैं जो सोशल मीडिया में चल रही हैं।
लेकिन जेएनयू के छात्रों का कहना है कि जेएनयू को बदनाम करने के लिए इस तरह
की बातें फैलाईं जाती हैं।

ये भी पढ़ें

image