3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद का बड़ा बयान, टेस्ट कराने पर जिन्ना से मैच करेगा ओवैसी का डीएनए

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने खोला मोर्चा। CAA-NRC के खिलाफ बोलने पर ओवैसी के खिलाफ दिया बयान। ओवैसी ने कुरनूल में CAA-NRC के विरोधियों को बताया था गांधी प्रेमी।

2 min read
Google source verification
BJP MP Harnath Yadav

BJP MP Harnath Yadav

नई दिल्ली। सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए मशहूर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद ने निशाना साधा है। भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने सोमवार को कहा कि अगर ओवैसी का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो वह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) से संबंधित निकलेंगे।

तेजस्वी यादव को आया केंद्र सरकार पर गुस्सा, ट्वीट करके कहा कि तुरंत पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भाजपा सांसद यादव ने मीडिया से कहा, "अगर परीक्षण कराया जाए तो ओवैसी का डीएनए जिन्ना से मैच करेगा। यह वह नहीं बोलते बल्कि जिन्ना की आत्मा है जो यह बयान देती है। और अगर जहां तक दस्तावेज CAA-NRC के लिए) दिखाने का मामला है तो उनके पास करोड़ों रुपये हैं। यह गरीब लोग हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही योजनाओं को पाने के लिए कागजात दिखाने पड़ते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सभी बयान सतही हैं। ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने चाहिए।"

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ पहली बैैठक के दौरान ओवैसी ने प्रदर्शनकारियों को महात्मा गांधी और बीआर आंबेडकर का सच्चा अनुयायी करार दिया था।

कुरनूल में रविवार को आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने कहा, "हमारे देश की संसद के 70 वर्षों में ऐसा पहली बार है कि इसने धर्म के आधार पर कानून बनाया। इससे पहले कभी भी धर्म के आधार पर संसद में कानून नहीं बनाया गया। यह हमारे संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।"

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा जो करेगा CAA-NRC का विरोध, वो होगा गांधी और आंबेडकर का सच्चा अनुयायी

उन्होंने आगे कहा, "जो भी CAA के खिलाफ आवाज उठाएगा वही गांधी और आंबेडकर का सच्चा अनुयायी होगा। जो मोदी और शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वही सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा।"

उन्होंने कहा, "मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली। दिल पे गोली मारो क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।