
बीजेपी सांसद सनी देओल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के नेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ( Sunny Deol ) अपने इलाके में लापता के पोस्टर लगने के बाद पहली बार पहुंचे। खास बात यह है कि उनके पहुंचते ही इलाके लोगों ने उन्हें घेर लिया।
गुरदासपुर ( Gurdaspur ) पहुंचे बीजपी सांसद सनी देओल ने विकास कार्यों पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कामों को लेकर समीक्षा भी की। सनी देओल ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा। इस दिशा में अधिकारी अपने काम शुरू करें।
सनी देओल के लंबे समय बाद अपने इलाके में पहुंचने पर महिलाओं ने भी उन्हें घेर लिया। वेलफेयर सोसायटी की सचिव सरबजीत कौर ने बीजेपी सांसद को एनआरआई दूल्हों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
दरअसल वापस जाने के लिए सनी देओल अपनी गाड़ी में बैठ चुके थे। पीछे महिलाओं ने जैसे आवाज लगाई सनी देओल तुरंत गाड़ी से बाहर उतरे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। सनी ने उतरकर महिलाओं की बात सुनी।
महिलाओं ने सनी देओल से आग्रह किया वे उन एनआरआई दूल्हों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो यहां आकर धोखेबाजी करते हैं। सनी देओल ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
28 Jan 2020 04:00 pm
Published on:
28 Jan 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
