5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसदों के बेटों को टिकट न देना पाप है तो ये पाप मैंने किया है- PM मोदी

BJP Parliamentary Party Meeting : आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में भाजपा के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान परिवारवार पर तंज कसा है और कहा है कि मैंने पाप किया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 15, 2022

BJP Parliamentary Party Meet, PM Modi To Addresses Party

BJP Parliamentary Party Meet, PM Modi To Addresses Party (PC: ABP News)

PM Modi addresses BJP Parliamentary Party meet: आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए हैं और वो बैठक की शुरुआत भी हो चुकी है। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं। इस बैठक में पीएम मोदी बीजेपी के आला नेता, सांसद सभी को संबोधित करेंगे। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पाँच राज्यों के चुनावों में से भाजपा को चार राज्यों में जीत मिली है। इस बैठक में आगे की क्या रणनीति होगी इसपर भी चर्चा होगी। इस बैठक की शुरुआत से पूर्व पीएम मोदी और जेपी नड्डा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की शुरुआत से पूर्व यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र और शिवामोगा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर भी मौन रखा गया।

परिवारवाद देश को खोखला कर रहा
इस बैठक में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी परिवारवाद के खिलाफ लड़ रही है तो इसकी शुरुआत पार्टी के अंदर से ही होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, "परिवारवाद देश को खोखला कर रहा है। पाँच राज्यों के चुनावों में मेरी वजह से सांसदों के बेटों को टिकट नहीं दिया गए। ये पाप है तो मैंने ये पाप किया है। 2024 में परिवरवाद को बढ़ावा देने वालों को एक्सपोज करना है।"

अमित शाह ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
भाजपा की संसदीय बैठक से जुड़ी कुछ तस्वीरें अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भाजपा संसदीय दल की बैठक की झलकियां।"

बैठक से पहले लगे पीएम मोदी के नारे
बता दें इस बैठक से पहले सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया था। संसद में पीएम मोदी के नाम से नारे लगाए गए थे। गौरतलब है कि पाँच राज्यों के चुनावों में भाजपा ने चार राज्यों में जबरदस्त वापसी की है। यूपी में एक बार फिर से योगी सरकार ने सत्ता में वापसी की है।

यह भी पढ़े - कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई खत्म, अध्यक्ष पद के लिए होगी चुनाव की घोषणा